बिहार के भोजपुर जिले में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां थाने पहुंचकर एक महिला खुद को फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन की बेटी बताने लगी। जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी हैरान रह गए.
भोजपुर : बिहार के भोजपुर जिले में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां थाने पहुंचकर एक महिला खुद को फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन की बेटी बताने लगी। जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी हैरान रह गए. इस दौरान जब पुलिसकर्मियों को विश्वास नहीं हुआ तो उन्होंने एक बार पूछा कि अमिताभ बच्चन कौन हैं? महिला ने जवाब दिया कि फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन और दादा का नाम हरिवंश राय बच्चन है। यह सुनकर पुलिसकर्मी हैरान रह गए। हालांकि महिला की हरकतों को देखकर वह समझ गया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

जानिए क्या है मामला
मामला रविवार को दिन के तीन बजे का है, उस वक्त एक महिला व एक पुरुष इंस्पेक्टर ड्यूटी पर मौजूद थे. इस दौरान एक महिला अचानक थाने पहुंची और कहा कि उसके घर में अब भी ब्रिटिश राज चलता है. इसके बाद उन्होंने कहा कि वह अमिताभ बच्चन की बेटी हैं।
यह सुनकर सभी पुलिसकर्मी हैरान रह गए। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उससे पूछताछ की तो उसने कई बातें बताईं। उसने कहा कि उसका नाम मोनी है और वह फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन की बेटी है। उनके दादा का नाम हरिवंश राय बच्चन बताया जाता था। यह सुनकर सभी हैरान रह गए तो पुलिसकर्मियों ने पूछा अमिताभ बच्चन कौन? तब महिला का जवाब था कौन बनेगा करोड़पति। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी दादी ने उनका नाम आराध्या और मोनी रखा था। यह पूछे जाने पर कि वे कहां रहते हैं, महिला ने जवाब दिया कि पाकिस्तान में।
Thanks