Women’s IPL 2023 मैं यूपी को हरा के मुंबई फाइनल में जगह बना लिया है| टॉस जीतकर यूपी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिसके खिलाफ मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रनों का लक्ष्य खड़ा किया|

ओपनिंग करने आए Yastika Bhatia ने 18 बॉल में 21 रन बनाई जिसमें 4 चौके शामिल हैं, 21 रनों के निजी स्कोर पर अपना विकेट यूपी के पार्ट टाइम बोलो Ankali Sarvani को दे दिया, दूसरी तरफ Hayley Matthews 26 बॉल पर 26 रन जिसमें 2 चौके और 1 छक्के शामिल हैं, बनाकर यूपी के टॉप आर्डर गेंदबाज Parshavi Chopra के हाथों अपना विकेट गंवाया, तीसरी नंबर पर बल्लेबाजी करने आई Nat Sciver-Brunt ने 38 गेंदों में 72 नाबाद रनों का योगदान दिया जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल हैं Nat Sciver-Brunt ने 38 गेंदों में 72 नाबाद पारी की बदौलत इनको मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया इनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई में 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 183 रनों का लक्ष्य रखा

गेंदबाजी करते हुए मुंबई शुरू से ही पकड़ बना रखी थी जिसमें Issy Wong लगातार तीन विकेट लिया इनके हाथ कूल ह चार सफलता लगी जिसके बदौलत मुंबई ने अपना दबदबा शुरू से कायम रखा

यूपी ने अपने बल्लेबाजी के दौरान सिर्फ 110 रन 17.4 ओवर में अपना पूरा विकेट गंवा दिया यूपी के तरफ से ओपनिंग करने आए दोनों सलामी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके जिसमें Alyssa Healy ने सिर्फ 6 गेंदों में 11 बनाया जिसमें 2 चौके शामिल है दूसरी छोर पर Shweta Shrawat ने 8 बॉल पर सिर्फ 1 रन बनाया दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर आई Kiran Navgire ने पारी को संभाला और 27 गेंद पर 43 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल है दूसरी तरफ विकेट गिरता गया जिसकी बदौलत सिर्फयूपी 110 रनों पर ऑल आउट हो गई 17.4 ओवर में जिसकी बदौलत मुंबई ने 72 रनों से जीत हासिल की और अपना फाइनल में जगह बनाया

अब Women’s IPL 20203 का फाइनल मुकाबला दिल्ली से 26 मार्च को ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा जहां मुंबई का इंतजार दिल्ली पहले से ही कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here